यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आई है जहां पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की मां की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ में मुहब्बत की राह में रोड़ा बन रही बॉयफ्रेंड की माँ दीपाली को युवती ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके क़त्ल कर दिया। 30 साल की सोनी और विक्रम का कई साल से अफेयर चल रहा था। विक्रम ने सोनी को बताया था की माँ उनकी शादी नही होने दें रही? प्रेमिका सोनी ने 3 दिन पहले चाकू ख़रीदा और अब BF की माँ की हत्या का षड्यंत्र रच दिया। बीती शाम एकता पार्क के गेट पर सोनी ने दीपाली (42) को रोका.. कहासुनी के बाद दीपाली की हत्या कर दी गई। अब कातिल सोनी अरेस्ट हैं।