सर्वेश ने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर फोन आया। फोन करने वाली मोहिता शर्मा ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। उसने कहा कि सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के दफ्तर में किसी विशेष कार्य से तैनात किया है। हमें पता लगा है कि आप कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में चार करोड़ 70 लाख रुपये जीत चुके हैं। इसके लिए आप बधाई स्वीकार करें।वाराणसी जिले के खजुरी पांडेयपुर निवासी ने लालच में आकर चार लाख 49 हजार रुपये गंवा दिए। पीड़ित को बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर जालसाजों ने लाखों का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है।
खजुरी पांडेयपुर निवासी सर्वेश कुमार चौबे से साइबर जालसाजों ने उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर बात की। सर्वेश को 500 करोड़ रुपये के हॉस्पिटल में पार्टनर बनाने का झांसा देकर जालसाजों ने उनसे चार लाख 49 हजार रुपये ऐंठ लिए। घटना के संबंध में सर्वेश की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।