उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भतीजे की सम्पत्ति हड़पने व पड़ोसी से रंजिश के चलते जयनारायण सिंह ने अपनी ही सगी बेटे प्रिया (16) की गर्दन तराश दी। हत्या के बाद ड्रामा रचते हुए उसने अपने भाई किश्वर, भतीजे मदन और पड़ोसी किशोर कुशवाहा पर FIR कराई।पुलिस ने सभी तथ्यों पर गहनता से जांच को तो हत्या का राज खुला। जिसमें पिता ही पुत्री का हत्यारा निकला। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।