मुंबई :उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन का पहला घटक दल है, जिसने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने अभी तक अपनी एक-एक सूची जारी की है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 15 उम्मीदवारों वाली इस लिस्ट में शिवसेना यूबीटी ने धुले शहर से अनिल गोटे को उतारा है जबकि चोपडा से राजू तडवी को टिकट दिया है। इसके अलावा जलगांव शहर सीट से जयश्री सुनील महाजन को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले बीते बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।