मुंबई(शिब्ली रामपुरी)प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने कहा कि महिलाओं को समाज में अपना बेहतर मक़ाम बनाने के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है और जिन महिलाओं ने लगन और मेहनत के साथ कार्य किया वह हर क्षेत्र में कामयाब रही हैं. पूर्व मिसेज इंडिया और अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर ने मार्वलस मिसेज इंडिया सीजन 3 की घोषणा करते हुए मीडिया से बातचीत की और वहां पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए.उनके साथ उनकी बहन आरज़ू गोवत्रिकर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
इनके अलावा एमएमआई सीजन 2 की विजेता सलोना. श्रद्धा त्रिपाठी और डॉक्टर गरिमा चौहान भी मौजूद रहीं.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अदिति गोवित्रिकर ने कहा कि महिलाओं के लिए किसी भी क्षेत्र में अपनी बेहतर जगह बनाना आसान नहीं होता उनके सामने कई तरह की चुनौतियां होती हैं लेकिन यदि उनको पारिवारिक सपोर्ट मिले तो वह हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकती हैं.