चुनाव कार्यालय का किया गया उद्घाटन
मुंबई(हिन्द समर्थन ब्यूरो) जो लोग तरक्की और खुशहाली के नाम पर गुमराह करके वोट हासिल करते हैं ऐसे लोगों से जनता को अब होशियार रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसे लोग कभी भी जनता के हमदर्द नहीं हो सकते हैं.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 159 दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से क़िस्मत आज़मा रहे अनवर पीर सय्यद के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. जिसमें काफ़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही. इस दौरान क्षेत्र के काफी लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और उनको यकीन दिलाया कि वह चुनाव में उनको ही वोट देंगे.
अनवर पीर सय्यद एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और समाज की सेवा में वह काफी समय से लगे हुए हैं वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.उन्होंने अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से मैंने जनता की सेवा पूर्व में की है मैं हमेशा इसी तरह से जनता की सच्चे दिल से और नेक जज्बे से खिदमत करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से वह चुनावी मैदान में उतरे हैं वहां पर समस्याओं की भरमार है कई ऐसी प्रमुख समस्याएं हैं कि जिनसे क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ता है लेकिन इस तरफ़ किसी का भी ध्यान नहीं है इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया और वह पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं और उनको भरोसा ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि जनता के प्यार की बदौलत वह जरुर सफलता हासिल करेंगे.
अनवर पीर सय्यद के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति रही और सभी ने जिंदाबाद के नारे लगाए. अनवर पीर सय्यद ने कहा कि जनता की इस भीड़ को देखकर साफ नजर आ रहा है कि परिवर्तन की लहर चल चुकी है और जनता क्षेत्र में बदलाव चाहती है. जिन लोगों ने वोटो के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया है अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि वह भली भांति समझ चुकी है कि कौन क्षेत्र का विकास करा सकता है.