मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है और इस दौरान कई फिल्म स्टार्स ने जहां अपने मत का प्रयोग किया वहीं कई दिग्गज नेताओं ने भी वोट डाले. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस अपने परिवार के संग वोट डालने के लिए पहुंचे.महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.बारामती में शरद पवार, सुप्रिया सुले ने वोट डाला। सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार समेत दिग्गजों ने डाला वोट. प्रसिद्ध डायरेक्टर कबीर खान और अभिनेता राजकुमार राव भी वोट डालने के लिए पहुंचे.