मुंबई : एमआईएम के वरिष्ठ नेता अकबरुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र पहुंचे जहां पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य रूप से स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां पर काफी जोशीला भाषण दिया.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक तौर पर मुसलमान की कोई आवाज नहीं है यह आप सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि सियासत के इस शोरगुल में हर किसी की आवाज है – राव की आवाज है, रेड्डी की आवाज है, पाटिल की आवाज है, गांधी की आवाज है, पवार की आवाज है – अगर आवाज नहीं है तो सिर्फ कलमा पढ़ने वाले मुसलमानों की नहीं है.