ये दर्दनाक मामला झांसी से सामने आया है जहां पर 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई.उत्तर प्रदेश के झांसी में कल रात शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई(NICU) में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. इस हादसे पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और उन्होंने कहा घायल बच्चों को इलाज दिया जा रहा है. हम आर्थिक मदद के लिये भी तैयार हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है.