एक्ट्रेस के पिता से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जगदीश सिंह पाटनी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार सरकार में उच्च पद व आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनवाने के नाम पर अभिनेत्री के पिता से 25 लाख रुपये की ठगी की गई। इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
बरेली के एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरेली सिविल लाइंस क्षेत्र के निवासी जगदीश सिंह पाटनी ने आरोप लगाया है कि शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके परिचित थे। शिवेंद्र ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश से कराई। इन लोगों ने बड़े राजनीतिक संपर्कों का दावा करते हुए उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य प्रतिष्ठित पद दिलाने का वादा किया। शर्मा ने बताया कि विश्वास जीतने के बाद, आरोपियों ने पाटनी से कुल 25 लाख रुपये लिये जिसमें पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए।