मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता का विकास हो राज्य का विकास हो मेरी यही कोशिश हमेशा रही है और आगे भी यही रहेगी मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं.
एक मशहूर टीवी चैनल की पत्रकार से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. उनसे सवाल किया गया था कि क्या आप ही मुख्यमंत्री बनेंगे तो इस पर एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मेरा उद्देश्य महाराष्ट्र की जनता के हित में काम करना है यहां का विकास कैसे होगा इसके लिए मैं काम कर रहा हूं और मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ किया कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री महायुति (बीजेपी और शिवसेना) का ही होगा. शिंदे का यह बयान उन राजनीतिक चर्चाओं को शांत करता है, जिनमें यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं. शिंदे ने अपनी पार्टी के गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि महायुति के बीच कोई अंतर्विरोध नहीं है और मुख्यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं है.क़ाबिले ग़ौर हो कि महाराष्ट्र में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि एक बार फिर से महायुति को बहुमत मिलता है तो क्या एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री होंगे इसको लेकर ही उनसे सवाल किया गया था.