मुंबई:नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 20 नवंबर को होंगे जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।नांदेड़ लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील चुनाव लड़ा चाहते हैं। हालांकि, इम्तियाज जलील के चुनाव लड़ने के बाबत अंतिम निर्णय पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लेंगे। इस सीट से कांग्रेस ने सांसद स्व.वसंतराव चव्हाण के बेटे रविंद्र चव्हाण के नाम की घोषणा की है। चुनाव लड़ने के बाबत पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि मैं नांदेड़ उपचुनाव लड़ना चाहता हूं। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां काम भी शुरू कर दिया है। हमारी पार्टी के प्रमुख ओवैसी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। निर्णय उन्हें ही लेना है।