महाराष्ट्र में एक ही चरण में वोटिंग होगी और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया गठबंधन (महायुति बनाम महाविकास आघाडी) के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने अब महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में चुनावों का ऐलान होते ही बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जीत का दावा किया है तो वहीं एमवीए नेताओं ने कहा है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे।