यह हादसा एक बार फिर दर्शाता है कि सोशल मीडिया के शौक और खतरनाक स्टंट्स की वजह से जान-माल का जोखिम कितना बढ़ सकता है।
लखीमपुर:जानकारी के मुताबिक मो. अहमद, पत्नी नाजनीन और दो साल के मासूम बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। तीनों बुधवार सुबह 9.30 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। रील बना रहे थे, तभी लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन आ गई। चपेट में आने से तीनों की मौके पर मौत हो गई।परिवार सीतापुर के लहरपुर शेख मोहल्ले का रहने वाला था। मो. अहमद का ननिहाल लखीमपुर में था। वह पत्नी और बच्चों के साथ ताजिए का मेला देखने आया था। उनके घर से ही थोड़ी दूर पर रेलवे ट्रैक था। सुबह सब वहां आए और रील बनाने लगे, तभी अचानक ट्रेन आ गई लेकिन जब तक वो लोग ट्रैक से हटते, तब तक ट्रेन ने रौंद दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और RPF मौके पर पहुंची। लोगों को भीड़ भी जुट गई। तीनों शव पटरी से हटाए गए। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।