दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” का आयोजन करने का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से संगठन के तमाम जिम्मेदार पदाधिकारियों को इस बारे में चिट्ठी लिखी गई है. अरुण सिंह ने बताया कि इस दरमियान पैरालंपिक के एथलीट्स को भी सम्मानित किया जाएगा और रक्तदान समेत दिव्यांगों को सपोर्टिव इक्वीपमेंट्स के वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने पीएम के जन्मदिन के मौके पर सभी जिलों में रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्देश दिया है.
रक्तदान शिविर 18 और 19 सितंबर को भी लगाए जाएंगे.संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने 18-24 सितंबर तक स्कूल और अस्पताल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है और इसके तरीके भी बताए हैं.