दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. लालकृष्ण आडवाणी को तत्काल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपोलो अस्पताल में एलके आडवाणी का इलाज डॉ. विनीत पुरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की हालत स्थिर है.
