सहारनपुर:परीक्षा में हुई धांधली आदि कई समस्याओं को लेकर सहारनपुर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप राणा एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और नीट एवं नेट परीक्षा में हुई धांधलियों एवं पेपर लीक के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया जिसमें नीट एवं यूजीसी की नेट परीक्षाओं में हुई धांधलियों की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने के साथ-साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की गई ।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने नीट एवं नेट परीक्षाओं के पेपर लीक होने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को दोषी मानते हुए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की । जिला अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि इन दोनों परीक्षाओं में पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है, दरअसल पिछले 10 वर्षों में देश में पेपर लीक होने की जो परंपरा कायम हुई है उसका अंत भाजपा सरकार के इस शासन में संभव नहीं, क्योंकि पेपर लीक करने वालों को सरकार का आशीर्वाद प्राप्त है और इसीलिए उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती । उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन छात्रों एवं परीक्षार्थियों की आवाज बनकर, उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने वाली इन भाजपा सरकार की नीतियों के विरुद्ध सड़क से संसद तक संघर्ष करने के लिए कृत संकल्पित है । संदीप राणा ने कहा कि हम छात्रों को न्याय दिलाएंगे। महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरुद्ध सख्त सजा के साथ-साथ देश के शिक्षा मंत्री से इस्तीफा की मांग की ।
प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने लगातार हो रहे पेपर लीक की घटनाओं को देश के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की । जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं को रोक पाने में पिछले 10 वर्षों में पूर्णतया असफल रही और नीट के पेपर लीक व घोषित परीक्षा परिणामों में हुई धांधली से यह साबित हो गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में भ्रष्टाचार चरम पर है और यह सब केंद्र सरकार की नाक के नीचे चल रहा है ।
प्रदर्शनकारियो में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, अक्षय चौधरी, नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, सौरव भारद्वाज, मनीष त्यागी, हरिओम मिश्रा, चंद्रशेखर मित्तल, पवन राना, प्रदीप राणा, संजय पवार, शिव कुमार, आदित्य, रजनीश प्रधान रांडौल, योगी बीयरसेन उपाध्याय, रणबीर बांदूखेरी, चौधरी ग़ालिब, गुलशेर अल्वी, मधु सहगल, राजन बिरला, भानु प्रताप, आरिफ मंसूरी, इकराम खान, अमरदीप जैन, शहनाज बेगम, नीरज कपिल, नितिन शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष पराग गुर्जर, नसीब खान, पंडित सुमन शर्मा, यूनुस सिद्दीकी, अमित कंबोज, प्रभजीत सिंह, जमशेद, इसरार, शमीम अहमद, राजन बिरला, आयुष कुमार, मनीष गोदियाल, गौतम गोदियाल, रवि ठाकुर, राहुल सिंह, हिमांशु कोहली, जॉनी बिरला, विशाल रिसालत, असगर आलम, रवि जाटव आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।