राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष का साथ छोड़ने वाले करीबी नेताओं में शुमार भूपेंद्र चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमने मुसलमान के साथ धोखा किया है क्योंकि मुसलमान की वजह से ही आरएलडी में जान पड़ी थी.
आरएलडी से इस्तीफा देने वाले भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि हमने मुस्लिमों के साथ धोखा किया है. मुस्लिमों की बदौलत ही आरएलडी में जान पड़ी थी. हमारे नौ विधायक बने और मुस्लिमों ने हमें भरपूर सपोर्ट किया, लेकिन बावजूद इसके बीजेपी से गठबंधन कर लिया गया. ये मुस्लिमों से धोखा नहीं तो क्या है. लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों ने आरएलडी को वोट नहीं किया बल्कि आरएलडी के खिलाफ वोट किया है. ये मुस्लिमों की नाराजगी की ही वजह है कि बीजेपी आरएलडी गठबंधन होने के बावजूद मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर संजीव बालियान जैसे बड़े नेता चुनाव हार गए. भूपेंद्र चौधरी का लोक दल को छोड़ना जयंत चौधरी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए काफी मेहनत की थी.