एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार पांचवीं बार भी चुनावी मैदान में कामयाबी हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी के सामने माधवी लता को चुनावी मैदान में टिकट दिया था लेकिन माधवी लता को ओवैसी ने करारी शिकस्त दी है.
हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी पांचवीं बार चुनाव जीते हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता से था. ओवैसी ने माधवी लता को 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से मात दी है. असदुद्दीन ओवैसी को 6 लाख 61 हजार 981 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 3 लाख 23 हजार 894 मत मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मोहम्मद वलीउल्लाह समीर रहे, जिन्हें 62 हजार 962 वोट मिले हैं. असदुद्दीन ओवैसी की शानदार कामयाबी पर पार्टी में खुशी का माहौल है.