दिल्ली में राहुल गांधी ने चुनाव नतीजे आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सभी का आभार जताया और विशेष तौर पर उन्होंने कहा कि मैं यूपी के लोगों का शुक्रगुजार हूं. यूपी के लोगों ने तो कमाल कर दिया उन्होंने जिस तरह से इंडिया गठबंधन का समर्थन किया वोट दिया यह कामयाबी दिलाई उसके लिए मैं आभार जताता हूं साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी की भी मेहनत इसमें शामिल है. राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भी लोकसभा चुनाव में काफी मेहनत की.


