मुंबई: महाराष्ट्र में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे पर भी सबकी नज़रें टिकी है कि यहां पर जनता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भरोसा जताती है या फिर यहां पर महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे का जादू चलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में जो प्रयास किया उन्होंने जनसभाओं से लेकर रोड शो तक किया उसका कितना असर दिखाई देता है यह 4 जून को साफ होने जा रहा है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का असर आने वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर जरूर देखने को मिलेगा. फिलहाल एग्जिट पोल की बात करें तो यहां पर एनडीए को बढ़त दिखाई जा रही है.
महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. एक नजर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर
एनडीटीवी इंडिया – जन की बात: एनडीए को 34-41, इंडिया गठबंधन को 9-16 सीटें
टीवी9: एनडीए को 22 और इंडी गठबंधन को 25 सीटें
न्यूज18: एनडीए को 32-35 सीटें और इंडिया गठबंधन को 15 से 18 सीटें
रिपब्लिक भारत-मैट्रिज़: एनडीए को 30 से 36 सीटें और इंडिया गठबंधन को 13 से 19 सीटें
रिपब्लिक PMARQ: एनडीए को 29 सीट, जबकि इंडिया गठबंधन को 19 सीटें
एबीपी सी-वोटर: एनडीए को 23-25 सीटें और इंडिया गठबंधन को 22 से 26 सीटें
टुडेज़ चाणक्य: बीजेपी को 33 से 38 सीटें और कांग्रेस को 15 से 20 सीटें.
अब यह 4 जून को ही पता चलेगा कि एग्जिट पोल ने जो नतीजे दिखाएं हैं क्या वह सही साबित होते हैं.


