दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय आजाद सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मैंने कहा था आखिरकार वही सच हुआ भाजपा के खिलाफ जो बोलेगा बसपा सुप्रीमो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संजय सिंह ने लिखा कि ढेर सारे मित्र मुझसे नाराज़ थे लेकिन मैंने सच बोला था जो भाजपा के ख़िलाफ़ बोलेगा वो बहन जी को मंज़ूर नही शायद आकाश आनंद ये समझ नहीं पाये.


