महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने करकरे की हत्या पर वडेट्टीवार के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने उस व्यक्ति का अपमान किया है, जो राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। सोमवार को मीडिया से बात में सीएम शिंदे ने कहा कि देश के नागरिक इस अपमान को नहीं भूलेंगे और इसका जवाब देंगे। अपने घोर विरोधी उद्धव ठाकरे की भी निंदा करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी का जवाब जनता देगी। कांग्रेस ठाकरे की पार्टी की सहयोगी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे होते, तो उन्होंने इस तरह के बयान की कड़ी निंदा की होती।
वडेट्टीवार ने उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट पर प्रचार करते हुए बीजेपी उम्मीदवार और वकील उज्ज्वल निकम पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मुंबई के आतंकी हमले में एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब की गोली से नहीं मारे गए थे। उन्होंने दावा किया कि वह आरएसएस से संबंध रखने वाले एक पुलिस अधिकारी की गोली से मारे गए थे। बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए दावा किया कि ये उनके शब्द नहीं थे, बल्कि उन्होंने वही कहा था, जो महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक और एनसीपी पार्टी के नेता हसन मुश्रीफ के भाई एस.एम. मुश्रीफ की किताब ‘हू किल्ड करकरे’ में लिखा था।


