असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि अगर मुझे मौत आ जाए तो मुझे औरंगाबाद के किसी कब्रिस्तान में ले जा कर दफना देना, मुझे औरंगाबाद की जमीन से मोहब्बत है. मुझे नहीं मालूम कि इस जमीन में क्या चीज है. मुझे यहां पर काफी सुकून मिलता है. उन्होंने लोगों से कहा कि डरने और घबराने की जरूरत नहीं है अल्लाह हमारे साथ है. अल्लाह हमको कामयाबी देगा.आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि इम्तियाज जलील एक शख्सियत नहीं एक नाम है. उन्होंने कहा कि आपके हर घर में इम्तियाज जलील है. ओवैसी ने कहा कि हर वो शख्स जो हिंन्दू मुस्लिमों को मजबूत करना चाहता है वो इम्तियाज जलील है. जो दलितों को जुल्म से बचाना चाहता है वो इम्तियाज जलील है. जो मराठाओं को उनका इंसाफ दिलाना चाहता है वो इम्तियाज जलील है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में इन सबको लेकर चलने वाले का कोई नाम है वो इम्तियाज जलील है.
औरंगाबाद में एआईएमआईएम प्रत्याशी इम्तियाज जलील के समर्थन में रैली की. ओवैसी ने कहा, “फूल नफरत का हम महाराष्ट्र के चमन में खिलने नहीं देंगे, तीर अदावत का और मशाल की आग का अपनी बस्तियों जलने नहीं देंगे.


