उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया और उन्होंने कहा कि जब तक इसकी जांच पूरी तरह नहीं होनी चाहिए थी तब तक वैक्सीन नहीं लगनी चाहिए थी क्योंकि अब इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं.मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिम्पल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होनी थी तब तक वैक्सीन नहीं लगनी चाहिए थी। वैक्सीन की वजह से अब जो युवाओं की मृत्यु हो रही है कहीं न कहीं इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। मैं चाहती हूं कि जितने युवाओं की इस तरह से मौत हुई है उन्हें सरकार मुआवजा दे। क्योंकि जितने भी अंतर्राष्ट्रीय देश हैं, जहां पर वैक्सीन पर सवाल खड़े हुए हैं वहां मुआवजा दिया गया है.उन्होंने कहा कि आपने(भाजपा) तो बॉन्ड के माध्यम से उनसे चंदा ले लिया.. लेकिन अब समय है कि सरकार जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा दिलवाए।