कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
कर्नाटक के शिवमोगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘मास रेपिस्ट’ के लिए वोट मांग रहे हैं. प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का रेप कर उनका अश्लील वीडियो बनाया और नरेंद्र मोदी भरे मंच से उस बलात्कारी का समर्थन करते हैं. नरेंद्र मोदी ने देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है, उन्हें देश की महिलाओं से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए.


