दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
बसपा ने किसे, कहां से दिया टिकट?
▪️ चांदनी चौक से एडवोकेट अब्दुल कलाम।
▪️ साउथ दिल्ली से अब्दुल बासित।
▪️ पूर्वी दिल्ली से एडवोकेट राजन पाल।
▪️ उत्तर पूर्वी दिल्ली से डॉक्टर अशोक कुमार।
▪️ नई दिल्ली से सत्यप्रकाश गौतम।
▪️ उत्तर पश्चिमी दिल्ली से विजय बौद्ध।
▪️ पश्चिमी दिल्ली से विशाखा आनंद।
बसपा नेताओं का कहना है कि दिल्ली में पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा और बसपा यहां पर काफी मजबूत है जनता का रुझान बसपा की ओर है.


