हरियाणा के गुरुग्राम से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे राज बब्बर ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है इस दौरान उन्होंने कई क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया.
राज बब्बर ने सबसे पहले मंदिर में जाकर वहां पर पूजा अर्चना की इस दौरान उन्होंने कहा कि माँ शीतला के आशीर्वाद के साथ गुरुग्राम में चुनाव अभियान की शुरुआत की है.गुरुग्राम की कुलदेवी से प्रार्थना – झूठ और आडंबर के खिलाफ़ सत्य की रक्षा करने की शक्ति दें। राज बब्बर ने अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर लोगों से कांग्रेस की नीतियों के बारे में विस्तार से बातचीत की और चुनाव में उनको वोट देने की अपील की.


