प्रथम चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से मतदान की अपील करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट लिखी है.लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक पोस्ट में लिखा, ” आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है. इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए. नफरत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’


