कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान में कई क्षेत्रों में जाकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया और जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.उन्होंने कहा कि आज अलवर, राजस्थान की जनता जिस तरह से सैलाब बनकर सड़क पर उमड़ी, वह आने वाले परिवर्तन का संकेत है। राजस्थान ने कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताकर INDIA की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। इस बार युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों, आदिवासियों की सरकार बनेगी। इस बार जनता की सरकार बनेगी। प्रियंका गांधी के रोड शो में कांग्रेस पार्टी के कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी रही.