इजरायली न्यूज चैनल वल्ला की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी हमले की आशंका के देखते हुए इजरायली पीएम ने साइमन फालिक के किलेनुमा घर में रात गुजारी, जहां कथित रूप से बंकर है. हारेत्ज के एक पत्रकार ने सबसे पहले यह रिपोर्ट दी थी कि बेंजामिन नेतन्याहू का परिवार दंपत्ति यरूशलेम के तलपियोट में स्थित साइमन फालिक के घर रहने के लिए आ चुके हैं.