दिल्ली :भाजपा सांसद मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को टिकट दिया है.कांग्रेस ने दिल्ली के लिए लोकसभा उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वह बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. राजधानी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, जिसमें कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कन्हैया कुमार काफी तेज तर्रार नेता माने जाते हैं.