Breaking
Wed. Jan 21st, 2026
Spread the love

बसपा सुप्रीमो की जनसभा में वही जोश- वही जोशीले नारे

सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार भले ही अब काफी कम हो गया हो लेकिन जहां तक बसपा सुप्रीमो मायावती की बात है तो उनका अंदाज आज भी वही है और उसी अंदाज में मंच पर उनका स्वागत किया गया जोशीले नारे लगे. जनसभा में भीड़ भी काफी जुटी.

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज बसपा के कई प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया जिसमें वह सहारनपुर से पार्टी प्रत्याशी माजिद अली के समर्थन में देवबंद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं . उनके मंच पर पहुंचते ही बसपा के कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद जनता ने जोशीले नारे लगाने आरंभ कर दिए. बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद -मायावती जिंदाबाद -और बहन जी आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं के नारों से पूरा माहौल ही जैसे बसपा के रंग में रंग गया और देख कर यही लगा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का अंदाज आज भी वही है जिस अंदाज के लिए वह हमेशा से जानी जाती रही हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा में दलितों के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों की भी काफी मौजूदगी रही.

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *