मध्य प्रदेश के मंत्री और छिंदवाड़ा संभाग के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को शेर बनकर काम करना है क्योंकि गृह मंत्री यही संदेश लेकर छिंदवाड़ा आ रहे हैं. बता दें कि छिंदवाड़ा पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ है. यहां से उनके बेटे नकुल नाथ को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे.कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) ऐसे खतरनाक आदमी हैं कि दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं. उनके छिंदवाड़ा आने का मतलब है कि निडर बनकर शेर बनकर काम करें, यही संदेश देने गृह मंत्री आ रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता शेर बनकर काम करेगा.

