चुनावी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान पहुंचकर वहां की जनता को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दौसा सहित पूरे राजस्थान को बदहाल कर दिया था। कुछ महीने पहले तक जब वो यहां सत्ता में थी, तो उसकी पूरी शक्ति भ्रष्टाचार, जातिवाद और आपसी कलह में ही लगी हुई थी। इसकी वजह से लोगों को कई सारी परेशानियां उठानी पड़ीं। विकास का तो कोई काम ही नहीं हुआ। लेकिन कांग्रेस है कि आज भी अपनी गलतियों से सबक लेने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि आज देश के हर हिस्से में लोग उसे नकार रहे हैं।


