वेब सीरीज महारानी 3 के बारे में हुमा कुरैशी ने की मीडिया से बातचीत
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) अभिनेत्री हुमा कुरैशी वेब सीरीज महारानी का तीसरा पार्ट लेकर आ रही हैं इससे पहले दोनों में हुमा कुरैशी की एक्टिंग को काफी सराहा गया था और दोनों वेब सीरीज काफी कामयाब रही थी.
हुमा कुरैशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह वेब सीरीज जिसका नाम महारानी 3 है यह 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. महारानी 3 वेब सीरीज राजनीति के इर्द-गिर्द की कहानी है जिसे बहुत ही अच्छे अंदाज में पेश किया गया है. अभिनेत्री हुमा कुरैशी से जब सवाल किया गया कि क्या आप पॉलिटिक्स में जाना चाहेंगी या आप किस नेता को पसंद करती हैं इसके जवाब में उनका कहना था कि मुझे पॉलिटिक्स में ज्यादा जानकारी नहीं है और ना ही पॉलिटिक्स में मेरी कोई दिलचस्पी है.

हुमा कुरैशी और अमित सियाल सहित अन्य सितारों के अभिनय से सजी वेब सीरीज महारानी 3 का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था.


