मुंबई:शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया था, लेकिन आयोग ने अपने फैसले में शरद पवार गुट से 24 घंटे में तीन नाम देने को कहा था। इसके बाद शरद पवार की तरफ ये नाम आयोग को दिए गए थे। इसके बाद आयोग ने शरद पवार खेमे की पहली च्वाइस पर ही मुहर लगा दी। शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिए जाने के बाद उद्धव गुट ने भी नए नाम में उद्धव बालासाहब ठाकरे जोड़ कर पार्टी बनाई थी। जो अब शिवसेना (यूबीटी) कहलाती है।महाराष्ट्र में अजित गुट के खेमे को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) करार दिए जाने के बाद शरद पवार ने नई पार्टी का बना ली है। शरद पवार गुट को अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के तौर जाना जाएगा। चुनाव आयाेग के फैसले के बाद शरद पवार गुट की तरफ से आयोग में तीन नाम दिए गए थे। इनमें से आयोग ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नाम पर मुहर लगाई है।