महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गज नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने वोट डाला.महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए आज, 15 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के 3.48 करोड़ मतदाता कुल 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। हालांकि सबकी नजरें देश की सबसे अमीर नगर निकाय, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर टिकी हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, अभिनेता अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी, नाना पाटेकर समेत कई दिग्गजों ने मुंबई में सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


