केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल में बीजेपी के लिए राह मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अमित शाह ने बताया कि 2014 में जहां बीजेपी को केरल में 14% वोट मिले थे, वहीं 2019 में यह बढ़कर 16% और 2024 में 20% तक पहुंच गया है। उनका कहना है कि अब 20 से 30 और फिर 40 फीसदी वोट शेयर तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और 2026 में इसका असर साफ दिखेगा।
अमित शाह ने एलडीएफ और यूडीएफ पर भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और विकास रोकने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन मिलकर केरल को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि केरल में सरकार बनाकर विकास, सुरक्षा और आस्था की रक्षा करना है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की जीत और पहली बार मेयर बनने को उन्होंने ऐतिहासिक बदलाव का संकेत बताया।


