केरल के पथानामथिट्टा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और उसके परिवार का भरोसा जीतने के लिए एक युवक ने सड़क हादसे की साजिश रच डाली। यह मामला सुनने में भले ही फिल्मी लगे, लेकिन हकीकत में यह एक बेहद खतरनाक खेल था। पुलिस ने इस मामले में युवक रणजीत और उसके एक दोस्त अजस को गिरफ्तार कर लिया है।
फिल्मी प्लान से रचा गया नकली एक्सीडेंट…
पुलिस के अनुसार, रणजीत ने पूरी योजना पहले से तैयार की थी ताकि वह सही वक्त पर पहुंचकर गर्लफ्रेंड के सामने खुद को हीरो साबित कर सके। घटना 23 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे की है। युवती अडूर इलाके में कोचिंग क्लास खत्म कर स्कूटर से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक कार ने कुछ दूरी तक उसका पीछा किया और फिर जानबूझकर स्कूटर को टक्कर मार दी। कार अजस चला रहा था, जो टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद ‘हीरो एंट्री’
योजना के तहत रणजीत वहां पहुंचा और खुद को मददगार दिखाते हुए युवती को अस्पताल ले गया। उसने खुद को एक जिम्मेदार और संवेदनशील व्यक्ति साबित करने की कोशिश की, ताकि लड़की और उसका परिवार उस पर भरोसा कर सके।
पुलिस जांच में खुला राज़
हालांकि, हादसे की परिस्थितियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच की। जांच में साफ हो गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


