मुंबई(दानिश खान)अभिनेत्री शिवानी गोसाईं, जो इन दिनों दंगल टीवी के शो रंग बाज़ी दिलों की में पुष्पा के किरदार में नजर आ रही हैं, नए साल में एक नई सोच के साथ कदम रख रही हैं। उनका कहना है कि वह न तो ट्रेंड्स के पीछे भागती हैं और न ही किसी माइलस्टोन को लेकर दबाव लेती हैं। वह उन्हीं चीज़ों पर ध्यान देना पसंद करती हैं जो उनके और उनके अपनों के लिए सबसे ज़्यादा मायने रखती हैं।
शिवानी कहती हैं,
“पहले मैं कभी खुद को प्राथमिकता नहीं देती थी। हमेशा अपनी ज़िम्मेदारियों और दूसरों को अपनी खुशी, सेहत और सुकून से पहले रखती थी। अब मुझे एहसास हुआ है कि यह मेरी गलती थी। सबसे पहले खुद से प्यार करना और अपना ख्याल रखना ज़रूरी है। जब आप खुश और शांत रहते हैं, तभी आप बाकी सब कुछ बेहतर तरीके से संभाल पाते हैं।”
शिवानी आगे बताती हैं कि इस साल उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता उनकी सेहत और मानसिक शांति होगी।
“काम सहित बाकी सारी चीज़ें उसके बाद आएंगी। मैं उन्हीं लोगों के आसपास रहना चाहती हूं जो मेरी प्राथमिकताओं का सम्मान करते हों,” वह कहती हैं।
अभिनेत्री को ‘मी टाइम’ बिताना भी बहुत पसंद है और वह अपनी चार बिल्लियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं। साथ ही वह अपने पिता से ज़्यादा बार मिलने, उनसे नियमित संपर्क में रहने और जब भी मौका मिले अपने परिवार के हर सदस्य के साथ समय बिताने को लेकर भी उत्साहित हैं।
शिवानी के लिए साल 2026 शांति, आत्म-देखभाल और खुशियों का साल है।

