इस मूवी ने 100 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर दी है और इसकी काफी चर्चा है.मूवी का नाम है लालो: कृष्ण सदा सहायते. ये 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सबसे खास है. क्योंकि इसने बिना किसी बड़े स्टार, सॉन्ग, डांस और एक्शन के तगड़ी कमाई की है. 50 लाख के बजट में बनी फिल्म लालो कई सुपरहिट फिल्मों से बड़ी बनकर उभरी है. ‘लालो: कृष्ण सदा सहायते’ एक गुजराती डिवोशनल ड्रामा है. इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी स्लीपर हिट कहना गलत नहीं होगा. ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है. 100 करोड़ कमाने वाली ये पहली गुजराती मूवी है.
लालो ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. जो इसे इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बनाती है. इसका ग्रॉस प्रॉफिट 24 हजार प्रतिशत के करीब बताया जा रहा है. लालो ने सीक्रेट सुपरस्टार और जय संतोषी मां के 6 हजार फीसदी प्रॉफिट कमाने के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है. आमिर की फिल्म 15 करोड़ के बजट में बनी थी. जबकि इसकी कमाई 900 करोड़ के करीब रही थी.
लालो को मिले 24000% प्रॉफिट ने नया बेंचमार्क सेट किया है. कांतारा चैप्टर 1 ने 125 करोड़ के बजट पर 850 करोड़ की ग्रॉस कमाई की. इसका प्रॉफिट 680 प्रतिशत था. धुरंधर ने 760% प्रॉफिट कमाया है और इसकी गिनती अभी भी जारी है. सैयारा ने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की. 40 करोड़ के बजट पर 1350% का प्रॉफिट दिया. धुरंधर को लालो के प्रॉफिट रेशियो से बराबरी करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये (3.3 बिलियन डॉलर) कमाने पड़ेंगे, जो ‘अवतार’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की कुल कमाई से ज्यादा है.


