दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि
दिल्ली में फ़िल्म “पारो पिनाकी की कहानी” देखने का मौक़ा मिला, जो ख़त्म होने के बाद भी, दिल और दिमाग़ में में देर तक ठहर जाती है। इशिता सिंह और संजय बिश्नोई ने अपने किरदारों को पूरी सच्चाई के साथ जिया है।
यह फ़िल्म सिर्फ़ प्रेम पर बात नहीं करती, बल्कि व्यवस्था की ऐसी कमी को दिखाती है जो सबको सपने देखने की इजाज़त ही नहीं देता। इस फ़िल्म की कहानी ने मैन्युअल स्केवेंजिंग और बेटियों के बेचे जाने जैसे सवाल पूरी संवेदनशीलता के साथ उठाए हैं। फ़िल्म की पूरी टीम को दिल से बधाई और शुभकामनाएँ।


