भाजपा की सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीब की मदद की है.राजस्थान के सिरोही जिले से इंसानियत की मिसाल सामने आई है। कोरोना काल में वाल्मीकि समाज के विक्रम वाघेला के बेटे पृथ्वीराज को ब्लड कैंसर हुआ। आर्थिक तंगी के बीच पिता ने मदद की गुहार लगाई और अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने आगे बढ़कर इलाज का पूरा खर्च उठाया। समय पर इलाज से बच्चा स्वस्थ हुआ और बाद में बेटी की शादी में भी हेमा मालिनी ने घर का जरूरी सामान भेजकर परिवार का साथ निभाया।


