उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में एक युवक की मौत नहाते वक्त हो गई और बताया जा रहा है कि गीजर से निकली गैस की वजह से उसकी मौत हुई है.बागपत में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस गीजर के कारण एक युवक अभिषेक की दर्दनाक मौत हो गई. सुनहेड़ा गांव में नहाने के लिए बाथरूम गए अभिषेक ने दम तोड़ दिया. काफी देर तक जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा. डॉक्टरों ने गैस गीजर से निकली जहरीली गैस को मौत का कारण बताया.


