सोशल मीडिया पर फेमस हुए शादाब जकाती पर कानूनी शिकंजा कसा गया.मेरठ के इंचोली थाना पुलिस ने यूट्यूबर शादाब जकाती को उस वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें उस पर बच्ची से अश्लील कंटेंट में अभिनय कराने का आरोप लगा था. राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत और सोशल एक्टिविस्ट राहुल की पुलिस में रिपोर्ट के बाद कार्रवाई हुई. जकाती पर BNSS 170 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई.


