केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और भाजपा सांसद रवि किशन का कहना है कि मुसलमानों की बात करने वाली महागठबंधन ने मुसलमानों की ही दरकिनार कर दिया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर कहा, “इतना लड़ कर, झगड़ कर, इतनी मिन्नतें करके, कहीं पर डर दिखाकर अगर आपको मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर स्वीकार किया गया तो क्या स्वीकार किया गया. यदि आप इतना झगड़ा करके मुख्यमंत्री चेहरा बने हैं तो इसका अर्थ है कि आपके चेहरे को लेकर गठबंधन के भीतर स्वाभाविक स्वीकार्यता नहीं है।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और भाजपा सांसद रवि किशन का कहना है कि मुसलमानों की बात करने वाली महागठबंधन ने मुसलमानों की ही दरकिनार कर दिया है।


