आम आदमी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 48 उम्मीदवारों की यह दूसरी सूची जारी होने के साथ ही, आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है। ऐसे में चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव से जुड़ी तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बिहार में दो चरणों के तहत मतदान संपन्न कराने का ऐलान किया है।


