मानेसर स्थित ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गारद’ परिसर में NSG के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, ‘स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर’ (SOTC) का भूमिपूजन किया। देश-दुनिया के एंटी टेरर यूनिट्स को प्रशिक्षण देने वाला यह केंद्र ‘ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में कार्य करेगा।
‘ब्लैक कैट’ के नाम से मशहूर NSG के हेडक्वॉर्टर में बोलते हुए शाह ने कहा,’ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवादी मुख्यालयों, उनके प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्च पैड्स को नष्ट किया है। ऑपरेशन महादेव में हमारे सुरक्षा बलों ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सटीक कार्रवाई की। इससे नागरिकों का सुरक्षा बलों पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।’ बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में मई में भारतीय रक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया था।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के ठिकानों, प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्च पैड्स को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब आतंकवादियों के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं बची है। शाह ने कहा कि वे चाहे कहीं भी छिपें, भारतीय सुरक्षा बल उन्हें ढूंढकर सजा देंगे। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गारद यानी कि NSG के 41वें स्थापना दिवस पर मानेसर में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कही।


