मुंबई(दानिश खान) मोईन ए ख्वाजा ट्रस्ट की ओर से लगातार 53 वे वर्ष एक कार्यक्रम का आयोजन कर 11वीं शरीफ के मौके पर सरकार गौसे पाक की नियाज़ के अवसर पर लंगर वितरित किया गया. जिसमें करीब 1000 से अधिक लोगों ने लंगर को ग्रहण किया और इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों की मौजूदगी रही.
कार्यक्रम में विशेष तौर पर संजीव तावडे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कुरार पुलिस. नंदकुमार शिवसागर पुलिस निरीक्षक. संदीप वेद पाठक .पुलिस निरीक्षक राजेश पांडे. वरिष्ठ पत्रकार जाकिर बाबा उर्फ हुसैन बाबा. श्रीमती रीना जाधव. श्रीमती गुलशन आपा .सुनील शर्मा. हाजी इरफान. नकुल यादव. हनीफ शेख़. अदीब खान आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में मोईन ए ख्वाजा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन ताज सरकार .
मुंबई अध्यक्ष हुजैफ ताज सरकार .
अशरफ शेख. आसिफ बैग सलमान शेख .रेहान बेग. शहबाज गोवंडी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा और ज्यादा मजबूत होता है.


